IPL 2023: आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी पिछले कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी का नाम फाफ डु-प्लेसिस है, जो इस सीजन में आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका का ये खिलाड़ी पिछले कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं और अब अपने 3,500 रन भी पूरे कर चुके हैं.
फाफ ने पूरे किए 3500 रन
आईपीएल 2023 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच में खेला जा रहा है. यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और कप्तान फाफ डु-प्लेसिस ने शानदार शुरुआत की. इस दौरान कप्तान फाफ डु-प्लेसिस ने कुछ ही देर में आईपीएल में अपने 3,500 रन पूरे कर लिए.
फाफ का आईपीएल रिकॉर्ड
फाफ के आईपीएल करियर की बात करें तो यह खिलाड़ी 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं. इन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिकेट खेला है. फाफ ने 2012 से 2021 तक धोनी की टीम से आईपीएल खेले थे, लेकिन 2022 में वह विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में आए और कप्तानी भी संभाली.
फाफ ने आईपीएल में 119 मैचों में 112 पारियां खेली हैं और इस ख़बर को लिखे जाने तक उन्होंने 3,552 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 35.16 और स्ट्राइक रेट 131.65 का रहा है. अपने आईपीएल करियर में फाफ ने 27 अर्धशतक लगाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 96 रनों का रहा है.
आईपीएल 2023 के 15वें मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डु-प्लेसिस ने बनाए. उन्होंने 46 गेंदों में 171.74 की स्ट्राइक रेट से 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 203.45 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इस पारी में 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इन दोनों से पहले विराट कोहली भी इस मैच में अपनी टीम को एक तेज शुरुआत देकर अमित मिश्रा का शिकार बने थे. विराट ने 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खतरनाक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने की शादी, वाइफ के साथ शेयर की पिक्चर्स