RCB vs DC: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का अभी तक काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस सीजन में शॉ दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. इस सीजन में पृथ्वी शॉ अभी तक 5 मैचों में सिर्फ 34 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें उनका औसत 10 से भी कम का देखने को मिला है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 20 ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके बाद दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ को इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने के साथ उन्हें कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी. वॉर्नर ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर शॉ को स्ट्राइक पर ला दिया.






पृथ्वी शॉ ने तीसरे गेंद को डॉट खेला जिसके बाद उन्होंने चौथी गेंद को कवर की तरफ खेलकर एक रन लेने का प्रयास किया, इसी दौरान वहां पर फील्डिंग कर रहे अनुज रावत ने डाइव लगाकर पहले गेंद को रोका और उसके बाद उसे थ्रो करके सीधे विकेट पर मार दिया जिससे शॉ रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.


























खराब फॉर्म की वजह से लगातार हो रहे आलोचना का शिकार


दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पृथ्वी शॉ से इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन शुरुआती 2 मैचों 12 और 7 रनों की पारी खेलने की वजह से पृथ्वी शॉ को दिल्ली की टीम ने प्लेइंग 11 से बाहर करते हुए उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में डाल दिया. इसके बावजूद पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन में अभी तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: 'कुछ दिन पहले भारतीय फैंस स्लेजिंग कर रहे थे, मैंने उन्हें चुप करा दिया...', शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक ने दिया बड़ा बयान