Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स के लिए खुशखबरी है. टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड आईपीएल 2023 में अपनी टीम आरसीबी के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे उनके आईपीएल में न खेलने की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस धाकड़ गेंदबाज को भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए कंगारू टीम में शामिल किया गया था. लेकिन पैर में चोट की वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी इस चोट के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समेत एशेज सीरीज 2023 में भी खेलने पर शंका थी. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, हेजलवुड आईपीएल 2023 में अपनी टीम आरसीबी के लिए उपलब्ध रहेंगे. 


आईपीएल 2023 में खेलेंगे हेजलवुड


ऑस्ट्रेलियाई अखबर द एज के मुताबिक, जोश हेजलवुड आईपीएल 2023 में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे. अखबार की इस रिपोर्ट के बाद आरसीबी और उसके फैंस ने राहत की सांस ली है. हेजलवुड किफायती गेंदबाज हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन्हें किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहता है. इस सीजन में अगर देखा जाए तो फाफ डुप्लेसी की टीम सबसे मजबूत है और उसे खिताबी का दावेदार माना जा रहा है. अगर आरसीबी की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतती है तो उसमें हेजलवुड की भूमिका अहम रहेगी. 


आईपीएल 2022 में रहे सफल बॉलर


आईपीएल 2022 में जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. बीते सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए धुआंधार बॉलिंग की. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में वह अपनी टीम के दूसरे सबसे सबसे गेंदबाज रहे. बीते सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए 12 मैच खेले और 20 विकेट चटकाए. इस दौरान 25 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बीते साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनसे ज्यादा विकेट वानिंदु हसरंगा ने लिए थे. हसरंगा 16 मैचों में 26 विकेट चटकाने में सफल रहे. वैसे आईपीएल 2022 में ओवर ऑल सबसे ज्यादा 27 विकेट राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने झटके थे.


यह भी पढ़ें:


PSL 2023: इहसानुल्लाह ने भरी हुंकार, बोले- 'उमरान मलिक से भी तेज बॉलिंग करूंगा'