(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK vs GT Final: चेन्नई की जीत के बाद डेवोन कॉन्वे बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, बताया फाइनल मैच में क्यों हो गए थे नर्वस
Devon Conway IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे ने टीम को पांचवां खिताब जिताने में अहम किरदार अदा किया. रनों का पीछा करने उतरी CSK की ओर से कॉन्वे ने सबसे बड़ी पारी खेली.
Devon Conway's Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब अपने नाम किया. चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. इस सीज़न का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा. मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से लेकर बारिश तक, सबकुछ देखने को मिला. मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसका पीछा करने में चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे ने अहम किरदार अदा किया.
रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 3 गेंदें ही खेल पाई थीं कि बारिश शरू हो गई. फिर बारिश बंद होने के बाद चेन्नई को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 में 171 रनों का टारगेट दिया गया. टीम की ओर से ओपनिंग पर आए डेवोन कॉन्वे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कॉन्वे ने 25 गेंदों में 188 के स्ट्राइक रेट से 47 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के मौजूद रहे. अपनी इस पारी और चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद कॉन्वे इसे अपने करियर की सबसे बड़ी जीत बताया.
'करियर की सबसे बड़ी जीत है'
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने डेवोन कॉन्वे ने मैच के बाद कहा, “यह इंतज़ार करने के लिए लंबा समय था, बहुत नर्वस था लेकिन रुतु और मैंने प्लान किया कि कैसे अच्छा किया जाए. व्यक्तिगत रूप से, यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है. आईपीएल फाइनल इससे बड़ा नहीं होता. बाएं हाथ के साथी खिलाड़ी माइक हसी को और बाएं हाथ के साथी खिलाड़ी को बहुत सारा श्रेय जाता है. उनके साथ रहना अच्छा रहा.”
आईपीएल में कॉन्वे ने दिखाई शानदार फॉर्म
बता दें कि डेवोन कॉन्वे आईपीएल 2023 के पूरे सीज़न ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने 16 मैचों की 15 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 51.69 की औसत और 139.71 के स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले. कॉन्वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे.
ये भी पढ़ें...