IPL and PSL 2023: आईपीएल के 16वें सीज़न का फाइनल मैच आज 28 मई, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले हम आपको एक ऐसा खास आंकड़ा बताएंगे, जिससे जानकर आप यही कहेंगे कि आईपीएल 2023, पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL) की राह पर चल पढ़ा है. दरअसल, आईपीएल 16 का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया था और दोनों ही टीमें फाइनल में भी एक दूसरे का सामना करेंगी. ऐसा ही पीएसएल में भी हुआ था. 


पीएसएल 2023 का पहला लीग मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था और टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भी मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली थी. टूर्नामेंट का पहला मैच लाहौर कलंदर्स ने जीता था और फिर खिताबी मुकाबले में भी शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स ने जीत दर्ज की थी. फाइनल में भी लाहौर ने 1 रन से जीत अपने नाम की थी और लीग के पहले मैच में भी लाहौर एक रन से जीती थी. 


क्या गुजरात टाइटंस मार लेगी बाज़ी?


वहीं आईपीएल 2023 में गुजरात और चेन्नई की टीमें आमने-सामने हैं. ऐसे में अगर पीएसल के आंकड़े को देखा जाए तो उम्मीद यही लग रही है कि इतिहास दोहराते हुए गुजरात टाइटंस भी पीएसएल की राह पर इस बार आईपीएल की विजेता बन जाएगी, क्योंकि टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में गुजरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अगर पीएसएस के हिसाब से देखा जाए तो गुजरात फाइनल मुकाबले में भी 5 विकेट से जीत सकती है.


हालांकि, पीएसएल और आईपीएल दोनों टूर्नामेंट में यह सिर्फ एक इत्तेफाक था कि लीग मैच खेलने वाली टीमों ने ही फाइनल खेला. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 के फाइनल में कौन सी टीम जीत अपने नाम करती है. 


चेन्नई 10वां और गुजरात दूसरा फाइनल खेलेगी


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज़्यादा फाइनल मैच खेलने वाली टीम है. आज चेन्नई की टीम आईपीएल में 10वां फाइनल खेलेगी. जबकि, गुजरात अपने दूसरे सीज़न में लगातार दूसरे फाइनल के लिए मैदान पर उतरेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023 Final: चेन्नई और गुजरात के बीच खिताबी जंग से जुड़ी हुई हर एक जानकारी, जानें...