IPL 2023 Final Live Broadcast & Streaming: शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन के क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हरा दिया. इस तरह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल में पहुंच गई. अब गुजरात टाइटंस के सामने फाइनल मैच में महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग


आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स पर फैंस चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं, इसके लिए फैंस को पैसे नहीं देने होंगे. दरअसल, जियो सिनेमा आईपीएल 2023 सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कर रहा है.


चेन्नई सुपर किंग्स के सामने फाइनल में गुजरात टाइटंस की चुनौती


गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया. इस जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया. इस तरह मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में पहुंच गई, जहां रोहित शर्मा की टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ, लेकिन इस मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. अब फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: पांड्या-नेहरा की बॉन्डिंग के साथ कर्स्टन का अनुभव, पढ़ें गुजरात के फाइनल में पहुंचने के पीछे किसकी रही बड़ी भूमिका