IPL 2023 Final Match, CSK vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन में जिन 2 टीमों के बीच मुकाबले के साथ सीजन का आगाज हुआ था, उन्हीं के बीच अब फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में 62 रनों से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब 28 मई को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम का फाइनल मैच में मुकाबला 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.


गुजरात टाइटंस की टीम को पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम मुंबई इंडियंस से मुकाबला खेलने का मौका मिला. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.


दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर पहुंचते ही गुजरात टीम का आत्मविश्वास अलग ही स्तर पर देखने को मिला. टीम की तरफ से बल्लेबाजी में शुभमन गिल के बल्ले से एक और शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. जिसके दम पर गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 233 रनों का स्कोर बनाया था. गिल ने इस मैच में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 5 विकेट गुजरात टीम के लिए हासिल किए


गुजरात खेलेगी लगातार दूसरे सीजन फाइनल मुकाबला


हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने दूसरे आईपीएल सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन लीग स्टेज मुकाबलों में दौरान दिखाया. गुजरात ने 14 लीग मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज करने के बाद 20 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहते हुए खत्म किया था. पिछले सीजन भी गुजरात की टीम ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाते हुए राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी. अब लगातार दूसरी बार फाइनल में उन्होंने जगह बनाई है. जहां पर टीम का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: केएल राहुल का 4 साल की बच्ची ने जीत दिल, स्टार खिलाड़ी ने भेजी ऑटोग्राफ वाली जर्सी