(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023 Final: आईपीएल के दौरान कैसे तैयार की गई पिचें? वीडियो में देखें क्या रहा प्रोसेस
CSK vs GT Final: आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबाला चेन्नई और गुजरात के बीच में खेला जाएगा. लगभग 2 महीने तक चले इस टूर्नामेंट के दौरान पिचें लगातार काफी बेहतर देखने को मिली.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया था. अब इस सीजन का फाइनल मुकाबला भी इन्हीं 2 टीमों के बीच में 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लगभग 2 सीजन के बाद इस सीजन आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में खेला गया. इसमें सभी टीमों को अपने होम ग्राउंड पर 7-7 मैच खेलने का मौका मिला. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिच क्यूरेटर्स को लेकर एक स्पेशल वीडियो जारी किया है, जिन्होंने पूरे सीजन के दौरान एक स्पोर्टिंग विकेट मैच में देने के लिए लगातार कड़ी मेहनत की.
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए इस वीडियो में चीफ पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक के अलावा चीफ क्यूरेटर वेस्ट जोन ने कहा कि कोविड के बाद हम पहली बार 12 अलग-अलग स्टेडियम में खेल रहे थे. इसमें 2 नए वेन्यू थे. मेरे को 26 साल इस फील्ड में हो गए हैं और हमारे सभी क्यूरेटर्स काफी अनुभवी हैं. एग्रीकल्चर ग्रेजुएट लोगों को हम अपने साथ शामिल करते हैं, जिनको मिट्टी के बारे में बेहतर तरीके से पता होता है.
पिच को तैयार करना एक कला है, जिसमें कितनी घास होनी चाहिए यही सभी बारीकियां काफी मायने रखती हैं. पिछले सीजन सिर्फ मुंबई और पुणे में मैच हुए थे और काफी सफल टूर्नामेंट था. इस सीजन को उससे भी सफल बनाने का एक चैलेंज था. क्योंकि अलग-अलग वेन्यू पर हमें अलग मिट्टी और तापमान को ध्यान में रखते हुए पिच को उसी अनुसार तैयार करना था. ताकि गेंद पिच पर ना रुके और बेहतर गति के साथ आगे की तरफ जाए.
They BCCI's team of Pitch Curators has worked tirelessly to provide sporting pitches over the course of the tournament 👍🏻👍🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
A big thank you to all of them involved behind the scenes in the #TATAIPL
This is their story 😊#Final | #CSKvGT pic.twitter.com/6euIgibxY0
अहमदाबाद पिच का बाउंस और गति काफी बेहतर
इस वीडियो में अहमदाबाद की पिच को लेकर भी पिच क्यूरेटर्स ने बताया कि यहां पर पिछले सीजन यहां पर 3 मुकाबले खेले गए थे. इस स्टेडियम की पिच पर बाउंस और गति बाकी स्टेडियम के मुकाबले काफी बेहतरीन है. भारत में ऐसा काफी कम पिचों पर ऐसा देखने को मिलता है. फाइनल मैच के पूरी तरह से रोमांचक होने की उम्मीद है.