Indian Premier League 2023 New Rule: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की इनोवेशन प्लेबुक से सीख लेते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू करेगा. अब आईपीएल में फुटबॉल की तरह प्लेयर सब्स्टीट्यूशन देखने को मिलेगा. बीसीसीआई इस कॉन्सेप्ट को लागू करने की तैयारी में है. इस नियम के अमल में आ जाने के बाद एक टीम में 12 खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि नियमानुसार 10 विकेट ही आउट होंगे. इस नियम को लेकर बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजीज को नोटिस भेजा है.
इम्पैक्ट प्लेयर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल के आगामी सत्र में इम्पैक्ट प्लेयर की अवधारणा को पेश करना चाहता है. जिसमें टीमें खेल के संदर्भ के आधार पर टी20 मैच के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन का एक सदस्य बदल सकती हैं. बीसीसीआई ने यह बात अपने एक बयान में कही. बोर्ड के मुताबिक जल्द नए नियम की विस्तार से व्याख्या की जाएगी. बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों को भेजे गए अपने सर्कुलर में लिखा, टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ यह जरूरी है कि हम नए आयामों को पेश करें. जो इस प्रारूप को अधिक आकर्षक बनाएंगे. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि टैक्टिकल सब्स्टीट्यूशन का नियम ठीक उसी तरह का होगा. जैसे घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया गया था.
कैसा होगा रूल?
मैच के टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान को 4-4 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे. इनमें दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेगा. लेकिन मैदान पर हमेशा 11 खिलाड़ी नजर आएंगे. नियमों के मुताबिक, रिप्लेस किया हुआ खिलाड़ी पूरा मैच खेलेगा. मैच से बाहर बेंच पर जाने के बाद रिप्लेस किया जा चुका प्लेयर वापस मैदान पर नहीं आएगा. दोनों टीमें 14वें ओवर तक खिलाड़ी को बदल सकती हैं.
क्या कहता है नियम?
टैक्टिकल सब्स्टीट्यूशन नियम के जरिए किसी भी खिलाड़ी को बदला जा सकता है. भले ही वह बल्लेबाजी करके आउट हो गया हो. जो खिलाड़ी मैदान पर सब्स्टीट्यूट के रूप में आएगा वह अपनी बैटिंग या निर्धारित कोटे के चार ओवर भी फेंकेगा. अगर कोई खिलाड़ी किसी आउट हो चुके बल्लेबाज की जगह पर आता है तो शेष टीम में बचे बैटिंग के प्लेयर्स में से किसी एक को बल्लेबाजी छोड़नी होगी. इसी साल दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अपने खिलाडी ऋतिक शौकीन को इसी नियम के तहत रिप्लेस किया था. यह भारत के किसी भी टी20 टूर्नामेंट में पहला प्रयोग था.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN 2022: मोहम्मद शमी का बयान, कहा- चोट से ऊबर कर मजबूत वापसी करूंगा...
AUS vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज पर्थ टेस्ट में लक्ष्य से 306 रन दूर, क्रेग ब्रैथवेट का संघर्ष जारी