IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैदान पर दिखाई दिए हैं. उन्होंने 16वें सीज़न से पहले अभ्यास करना शुरु कर दिया है. धोनी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. उनके इस अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल बेहद खास होगा, क्योंकि पिछली बार टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर रही थी. इसके अलावा ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न भी हो सकता है. 


नेट्स में दिखा पुरान अदांज़


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी का वही पुराना अंदाज़ दिखाई दे रहा है. धोनी अपने अभ्यास में बड़े शॉट्स के साथ डिफेंसिव प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बार के आईपीएल में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बल्ले से कुछ शानदार पारियां देखने को मिलें. इस बार का आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में होगा, जिससे सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलती हुई दिखाई देंगी. ऐसे में चेन्नई को होम ग्राउंड पर खेलते हुए देखना फैंस के लिए काफी सुखद होगा.


पिछले सीज़न अच्छे नहीं रहे थे चेन्नई के हाल


आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतने में कामयाब रही थी. इसके अलावा टीम की कैप्टंसी को लेकर भी काफी बवाल हुआ था. शुरुआती मैचों में रविंद्र जड़ेजा टीम के कप्तान रहे थे, जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. इसके बाद ऐसी भी खबरें आई थीं कि अगले सीज़न में जड़ेजा चेन्नई से जुदा हो जाएंगे, लेकिन अंत में सब ठीक हो गया था.






आईपीएल 2023 के लिए सीएसके की टीम 


ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, महेंद्र सिंह धोनी, अम्बाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम् दुबे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रेटोरियस, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, काइल जेमिसन, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, महेश तीक्षणा, रविंद्र हंगरगेकर, सिमरनजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, दीपा चाहर, महेश पथिराना.  


ये भी पढ़ें...


FIH Hockey World Cup 2023: मलेशिया ने न्यूजीलैंड को दी मात, 3-2 से अपने नाम किया मुकाबला