Indian Premier League 2023: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जो इस समय आईपीएल के 16वें सीजन में खेल रहे हैं. दरअसल, इस समय न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने पहुंची है, जिसमें टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी नदारद हैं जो आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आईपीएल में इस समय न्यूजीलैंड के जो प्रमुख खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं उसमें डीवोन कानवे, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और मिचेल सैंटनर का नाम शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों को बोर्ड की तरफ से आईपीएल में खेलने के लिए NOC भी मिली जिसको लेकर भी अब्दुल रज्जाक ने हैरानी जताई है
अब्दुल रज्जाक ने जियो न्यूज पर बात करते हुए कहा कि सबसे पहले न्यूजीलैंड की टीम को इस सीरीज के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ आना चाहिए था. उनके कुछ खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेलने गए हैं और कुछ अनफिट हैं. इस सीरीज को लेकर किसी की कोई दिलचस्पी नहीं है. जब हमने टेस्ट सीरीज खेली थी तो उनकी फुल स्ट्रेंथ की टीम आई थी और इसी कारण हमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिले थे.
न्यूजीलैंड की यह टीम बेहद ही कमजोर है
रज्जाक ने अपने बयान में आगे कहा कि न्यूजीलैंड की टीम के पास इस समय मजबूत खिलाड़ी नहीं हैं. यह उस तरह की टीम है जैसी कि हमने अफगानिस्तान के खिलाफ दौरे के लिए भेजी थी. उनके प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेलने में व्यस्त हैं. मुझे नहीं पता कि उनका बोर्ड लीग में खेलने के लिए उन्हें NOC कैसे दे देता है, जबकि हमारी प्राथमिकता पहले देश के लिए खेलने की होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...