IPL 2023: RCB को लेकर क्रिस गेल ने किया बड़ा दावा- ये दो खिलाड़ी पहली बार टीम को बनाएंगे चैंपियन
Chris Gayle, IPL 2023: आरसीबी ने एक शानदार जीत के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत की. इस जीत पर बैंगलौर के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने कोहली और डु प्लेसिस की तारीफ की.
![IPL 2023: RCB को लेकर क्रिस गेल ने किया बड़ा दावा- ये दो खिलाड़ी पहली बार टीम को बनाएंगे चैंपियन IPL 2023 Former RCBian Chris Gayle praised Virat Kohli and Faf Du Plessis innings against MI IPL 2023: RCB को लेकर क्रिस गेल ने किया बड़ा दावा- ये दो खिलाड़ी पहली बार टीम को बनाएंगे चैंपियन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/ca093bdf67e0449acb04dfbdc353039e1680540370818582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chris Gayle On RCB In IPL 2023: इस बार आईपीएल का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. सीज़न में अब तक सभी टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी हैं. कुछ टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ टीमें फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इस आईपीएल 2023 में सबसे पसंददीदा टीमों में से एक आरसीबी ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 8 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की. इस जीत के बाद क्रिस गेल ने आरसीबी को लेकर बड़ा बयान दिया.
आरसीबी की इस जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा. दोनों ही खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देख आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिसे ने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की तारीफ की. मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली की पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 73 रन जोड़े थे.
कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी आरसीबी को खिताब जिता सकती है: क्रिस गेल
पहली जीत के बाद क्रिस गेल आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभावित दिखाई दिए. आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने कहा कि फाफ क्लास खिलाड़ी हैं. वह एक शानदार कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में ऐसा किया है, इसलिए फाफ के लिए ये नई बात नहीं है. गेल ने आगे ऐसी उम्मीद जताई की विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी इस बार आरसीबी को खिताब जिता सकती है.
सुरेश रैना ने भी की आरसीबी की तारीफ
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने आरसीबी की तारीफ की. रैना ने कहा कि आरसीबी ने जिस तरह से 16 ओवर में रनों का पीछा किया, इससे टूर्नामेंट में बाद में उन्हें मदद मिलेगी. मुंबई की गेंदबाज़ी कमज़ोर लग रही थी और ऐसी लग ही नहीं रहा था कि विकेट गिरेगा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: पहला मैच हारने वाली KKR को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए शाकिब अल हसन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)