IPL 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल्स को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल और ऋषभ पंत से लेकर ये सात IPL स्टार्स
IPL 2023: वर्तमान समय के भारतीय क्रिकेट के कई स्टार्स बॉलीवुड अभिनेत्री या फिर किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं.
![IPL 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल्स को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल और ऋषभ पंत से लेकर ये सात IPL स्टार्स IPL 2023: From Shubman Gill to Rishabh Pant, check seven IPL stars dating Bollywood starlets and models IPL 2023: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल्स को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल और ऋषभ पंत से लेकर ये सात IPL स्टार्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/21/771de6e10827a7a648f1c791ac4a6d67_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2023: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल हालिया समय में मैदान के बाहर की हरकतों को लेकर चर्चा में रहे हैं. गिल के बारे में लगातार दावा किया जा रहा है कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री सारा खान को डेट कर रहे हैं. अब तक गिल या सारा में से किसी ने भी इस बात को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन अक्सर इन दोनों के रिलेशन में होने की चर्चा होती रहती है. हालांकि, गिल पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो बॉलीवुड अभिनेत्री या मॉडल को डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन सात भारतीय स्टार क्रिकेटर्स के बारे में जो अभिनेत्री या मॉडल को डेट कर रहे हैं.
शुभमन गिल और सारा अली खान
गिल और सारा की डेटिंग की खबरें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में एक पंजाबी चैट शो पर गिल से इसको लेकर ही सवाल पूछा गया था. उन्होंने सारा का नाम तो लिया था, लेकिन साफ तौर पर उन्हें डेट करने की बात कबूल नहीं की थी. हालांकि, उन्होंने इशारों में इसका जवाब दिया था.
ऋषभ पंत और ईशा नेगी
ऋषभ पंत अपने रिश्ते को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं और उन्होंने इसे कभी छिपाया नहीं है. उर्वशी रौतेला के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने 2019 में ईशा नेगी के साथ रिश्ते का खुलासा किया था. ईशा ने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी, लेकिन अब वह इंटीरियर डिजाइनर हैं.
केएल राहुल और आथिया शेट्टी
राहुल और आथिया के डेटिंग की खबरें 2019 से ही चल रही हैं, लेकिन इन दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश की थी. हालांकि, अब दोनों अपना रिश्ता स्वीकार कर चुके हैं और जल्द ही दोनों की शादी होने की खबरें चल रही हैं. आथिया बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी भी हैं.
ईशान किशन और अदिति हुंडिया
ईशान और अदिति तीन साल से अधिक के समय से रिश्ते में हैं. अदिति मॉडल हैं और उन्होंने 2017 फेमिना मिस इंडिया राजस्थान का खिताब जीता था. वह लगातार मॉडलिंग में आगे की ओर बढ़ रही हैं. फिलहाल वह न्यूजीलैंड में अपने पार्टनर ईशान को चीयर करने के लिए पहुंची हैं.
पृथ्वी शॉ और प्राची सिंह
शॉ की गर्लफ्रेंड प्राची मॉडल और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. प्राची ने कलर्स के मशहूर शो उड़ान में काम किया है. दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत तो नहीं की है, लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया है. इनके सोशल मीडिया की बातचीत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोस्त से बढ़कर हैं.
रुतुराज गायकवाड़ और सयाली संजीव
रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार रन बनाते हुए खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उन्हें भारतीय टीम का भविष्य भी माना जा रहा है, लेकिन मैदान से बाहर भी वह खूब सफलता हासिल कर रहे हैं. तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रुतुराज मराठी सिनेमा की सयाली संजीव को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.
वेंकटेश अय्यर और प्रियंका जवालकर
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और तेलुगू सिनेमा की अभिनेत्री प्रयिंका जवालकर के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है. दोनों ने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया के कमेंट्स से इस ओर इशारा जरूर किया है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)