Gautam Gambhir On KL Rahul: आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. गंभीर का कहना है कि केएल राहुल के पास स्थिर दिमाग है. बीते साल लखनऊ की टीम ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लोकेश राहुल के नेतृत्व में टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही. पिछले सीजन में खुद टीम के कप्तान काफी सफल रहे. उन्होंने कप्तानी करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस दौरान वह 2 शतक लगाने में सफल रहे. आईपीएल 2023 में भी गौतम गंभीर को केएल राहुल से बीते सीजन जैसे प्रदर्शन की उम्मीद है.
केएल राहुल के पास स्थिर दिमाग
केएल राहुल की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के पास केएल राहुल जैसा कप्तान है. उनके पास एक बहुत ही स्थिर दिमाग है. मैं भी ऐसा कर सकता था जब मैं एक कप्तान के रूप में अपने चरम पर था. टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने ये बातें लखनऊ सुपर जायंट्स की नई जर्सी लॉन्च करने के मौके पर कहीं. 7 फरवरी को एलजीएस ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम की नई जर्सी लॉन्च की.
बीते सीजन चला था राहुल का जादू
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की बात की जाए तो बीते सीजन केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की. वह आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थी. उन्होंने 15 मैचों की सभी पारियों में तीन बार नॉट आउट रहते हुए 616 रन बनाए. इस दौरान केएल राहुल ने 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. बीते सत्र उनका हाईएस्ट स्कोर 103 रन नाबाद रहा. आईपीएल 2022 में केएल राहुल को मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी काफी रास आई. उन्होंने दोनों शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाए थे.
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इंडियन प्रीमियर लीग में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. केएल राहुल ने आईपीएल में 109 मैच खेले हैं जिनमें 3889 रन बनाने में सफल रहे. वह आईपीएल में 4 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर 132 रन नाबाद है.
यह भी पढ़ें:
Test Captaincy: बाबर को मिला साथी खिलाड़ी का साथ, कहा- जान देने को भी हैं तैयार