IPL 2023 Hindi And English Commentators: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. टूर्नामेंट के 16वें सीज़न को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीएल मैचों में कमेंट्री खेल में चार चांद लगाती है. हर सीज़न में हमें शानदार कमेंट्री देखने को मिलती है, इस बार भी ऐसा ही होगा. आईपीएल 2023 के हिंदी और इंग्लिश कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. हालांकि, इस लिस्ट में हिन्दी के दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा नहीं दिखाई देंगे.


वहीं इस बार कुछ अलग और नए कमेंटेटर्स भी देखने को मिलेंगे. इस बार इरफान पठान के साथ-साथ, उनके बड़े भाई यूसुफ पठान आपको आईपीएल में हिन्दी कमेंट्री करते हुए सुनाई देंगे. ऐसे में उनकी कमेंट्री सुनना बड़ा ही नया अनुभव होगा. यूसुफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लबाज़ी के लिए जाने जाते थे, लेकिन कमेंट्री उनके लिए नया अनुभव होगा. आइए जानते हैं आईपीएल के इस सीज़न के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट.


हिन्दी कमेंटेटर्स की लिस्ट


वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, दीपदास गुप्ता, अजय मेहरा, पदमजीत सहरावत और जतिन सप्रू शामिल रहेंगे. 


इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट


सुनील गावस्कर, जैक कैलिस, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, आरोन फिंच, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, डेनियल विटोरी, डेनियल मॉरिसन और डेविड हसी शामिल रहेंगे. 


गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला


31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीज़न में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. गौरलतब है कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीज़न में ही ट्रॉफी जीत ली थी. अब दूसरे सीज़न में खिताब किसके नाम होगा, ये देखने वाली बात होगी. 


ये भी पढे़ं...


WPL 2023: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जगह पक्की, तीसरी टीम कौन होगी? जानिए समीकरण