Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक आधे से अधिक लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई विदेशी खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर रहे हैं, जो अपने दम पर टीम को अकेले ही मैच जिताते हुए दिखाई दिए हैं. इसमें प्रमुख तौर पर देखा जाए तो डेवोन कॉनवे, जॉस बटलर और राशिद खान का नाम प्रमुख है. हम आपको ऐसे 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन में अभी तक अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया है.
1 – डेवोन कॉनवे (414 रन)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का इस सीजन में बल्ले से अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. कॉनवे के बल्ले से 9 पारियों में 59.14 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 414 रन बना चुके हैं. ऊपरी क्रम में कॉनवे ने टीम को जिस तरह से अभी तक अच्छी शुरुआत देने का काम किया उससे चेन्नई के मध्यक्रम को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. कॉनवे इस सीजन में 5 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं.
2 – जॉस बटलर (271 रन)
पिछले आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप को अपने नाम करने वाले जॉस बटलर का इस सीजन भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. बटलर ने अब तक 8 पारियों में 33.88 के औसत से 271 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. बटलर ने अभी तक 143.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
3 – काइल मेयर्स (297 रन)
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इस सीजन अभी तक क्विंटन डी कॉक के ना खेलने की सबसे बड़ी वजह काइल मेयर्स का बेहतरीन प्रदर्शन करना है. बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज मेयर्स ने अभी तक लखनऊ को पूरे सीजन में विस्फोटक शुरुआत देने में काफी अहम भूमिका अदा की है. मेयर्स ने अब तक 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 37.12 के औसत से 297 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 160.54 का रहा है.
4 – राशिद खान (14 विकेट)
वर्ल्ड क्रिकेट के मौजूदा समय के बेहतरीन लेग स्पिन राशिद खान के लिए यह आईपीएल सीजन भी अब तक काफी अच्छा रहा है. राशिद ने इस सीजन 8 मैचों में 32 ओवरों की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 20 के औसत से कुल 14 विकेट हासिल किए हैं.
5 – नूर अहमद (8 विकेट)
गुजरात टाइटंस से इस सीजन युवा अफगानी स्पिनर नूर अहमद को भी आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका मिला. चाइनामैन गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले नूर अहमद ने अब तक 4 मैचों में 13.12 के औसत से कुल 8 विकेट अपने नाम किए है. इस दौरान नूर का इकॉनमी रेट 7.07 का देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें...
युजवेंद्र चहल ने Rohit Sharma को विश किया बर्थडे, वाइफ रितिका सजदेह ने स्पिनर पर लगाया चोरी का आरोप!