GT vs DC: गुजरात टाइटंस पर जीत का डेविड वॉर्नर ने इन खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट, बताया इशांत ने क्या बनाया था प्लान
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टीम कम स्कोर वाले मैच में गुजरात टाइटंस को हराने में सफल रही. इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी खुश दिखे.

IPL 2023, Gujarat Titans vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 44वां मैच 2 मई को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस कम स्कोर वाले मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से हराया. डेविड वॉर्नर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए. जीत के लिए 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हार्दिक पंड्या की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. इस मैच में मिली रोमांचक जीत के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी खुश दिखे. उन्होंने अंतिम ओवर में 12 बचाने वाले इशांत शर्मा की जमकर तारीफ की.
इशांत की तारीफ में पढ़ें कसीदे
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की यह तीसरी जीत है. इस कम स्कोर वाले मैच में गुजरात को हराने के बाद डेविड वॉर्नर ने खुशी जाहिर की. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'हमारे गेंदबाज अद्भुत थे. हमारे बल्लेबाजों ने शुरुआत में संघर्ष किया. शमी ने बेहतरीन बॉलिंग की वह सीम के सहारे शुरुआती ओवर्स में विकेट लेते हैं. लेकिन अमन और रिपल की पारी शानदार रही'. इस दौरान वॉर्नर ने इशांत शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक यंग बॉलर के रूप में दिख रहे हैं. उन्हें देखना आश्चर्यजनक है. उन्होंने अंतिम ओवर में नियंत्रण बनाए रखा इसका श्रेय उन्हें जाता है. जब तेवतिया बैंटिंग करने आए तो मैं घबरा गया. क्योंकि वह हिट करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इशांत अपने प्लान लेकर स्पष्ट थे कि वह क्या करना चाहते हैं? वह ऐसा करने में सक्षम थे'.
प्लेऑफ की रेस हुई मुश्किल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में यह दिल्ली कैपिटल्स की सिर्फ तीसरी जीत है. इस सीजन में उसके लिए प्लेऑफ की रेस मुश्किल हो गई है. अगर दिल्ली को अंतिम चार में पहुंचना है तो बिना हारे शेष मैचों के बड़े अंतर से जीतना होगा. अगर दिल्ली की टीम ऐसा नहीं कर पाई तो उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो दिल्ली की टीम 6 अंक के साथ अंतिम यानी 10वें स्थान पर है. डेविड वॉर्नर की टीम ने आईपीएल 2023 में 9 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 6 हारे हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

