GT vs DC: दिल्ली से मैच हारने के बाद बल्लेबाजों पर भड़के हार्दिक पंड्या, पढ़ें शमी की बॉलिंग को लेकर क्या कहा
IPL 2023: दिल्ली के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजों पर भड़ास निकाली. उनका कहना है कि हमने मोहम्मद शमी को निराश किया.
Gujarat Titans vs Delhi Capitals IPL 2023: आईपीएल 2023 का 44वां मैच 2 मई को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस कम स्कोर वाले मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए. जीत के लिए 131 रन का टारगेट हासिल करने उतरी गुजरात की टीम 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. इस तरह दिल्ली ने इस मुकाबले में गुजरात को 5 विकेट से हराया. इस मैच में मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या नाखुश दिखे. उन्होंने टीम के बल्लेबाजों पर जमकर भड़ास निकाली.
बल्लेबाजों पर भड़के हार्दिक
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में मिली हार हार्दिक पंड्या पचा नहीं पाए. वह टीम के बल्लेबाजों की परफॉर्मेंस से नाराज दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैंने मैच जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहा. यह मेरे लिए पीड़ादायक है. हम उम्मीद कर रहे थे की बीच में कुछ बड़े ओवर मिलेंगे लेकिन हम लय नहीं हासिल कर सके. मुझे नहीं लगता कि विकेट की इसमें भूमिका थी. यह थोड़ा धीमा था. यहां पर हम खेलने के आदी नहीं हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी गेंदबाजी की. हमने शुरुआती विकेट जल्दी खोए जहां हमें समय लेना था. अगर आप विकेट गंवाते रहते हैं तो जीत का इरादा बनाए रखना मुश्किल है'.
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आगे कहा, मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने निराश किया. मुझे नहीं लगता की गेंद ने कुछ खास किया. यह मोहम्मद शमी की स्किल है जिसके चलते वह अधिक विकेट लेने में सफल रहे. नहीं तो इस विकेट में फास्ट बॉलर्स के लिए कुछ खास नहीं है. शमी ने मैच में जिस तरह 4 विकेट लिए उसका श्रेय उनको जाता है. जैसा मैंने कहा बल्लेबाजों ने और खुद मैंने शमी को निराश किया. क्योंकि मैं फिनिश नहीं कर पाया. लेकिन मेरा मानना है अभी और मैच खेले जाने हैं. हमें इस मैच से सीख मिली है और हम आगे बढ़ना चाहते हैं. हमने इस स्थिति में कई मैच जीते हैं. हम पॉइंट्स टेबल में अभी भी शीर्ष पर हैं'.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात ने आसान मौका गंवाया