Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Last Over: आईपीएल के 16वें सीजन का 30वां काफी ज्यादा रोमांचक देखने को मिला जिसमें इस मैच का परिणाम आखिरी गेंद पर जाकर हासिल हुआ. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेले गए इस मैच में एक समय लखनऊ की जीत पक्की दिखाई दे रही थी. इसके बाद गुजरात की टीम ने आखिरी 4 ओवरों में वापसी करते हुए इस मैच को 7 रनों से अपने नाम किया.


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी. उस समय टीम के कप्तान केएल राहुल और आयुष बडोनी बल्लेबाजी कर रहे थे. गुजरात ने इस ओवर को फेंकने की जिम्मेदारी मोहित शर्मा को दी जो इस मुकाबले में उससे पहले 2 ओवरों की गेंदबाजी में 13 रन दे चुके थे.


आखिरी ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने स्ट्रेट की तरफ खेलते हुए 2 रन बना लिए. इसके बाद अब 5 गेंदों में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने डीप स्क्वेयर लेग की तरफ हवा में शॉट खेला लेकिन उनका कैच वहां फील्डिंग कर रहे जयंत यादव ने लपक लिया. अब लखनऊ की टीम को 4 गेंदों में 10 रन जीत के लिए चाहिए थे.


ओवर की तीसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को कैच आउट कराने के साथ इस मुकाबले को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया. चौथी गेंद पर 2 रन लेने के प्रयास में आयुष बडोनी रन आउट हो गए. 5वीं गेंद पर दीपक हुड्डा भी 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. अब आखिरी गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 8 रन बनाने थे और वह गेंद डॉट होने की वजह से गुजरात ने मुकाबले को 7 रनों से अपने नाम किया.






गुजरात टाइटंस की इस सीजन में यह चौथी जीत


हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस का इस सीजन भी अभी तक मैदान पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम ने अब तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 4 में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथी स्थान पर काबिज है.