GT vs MI IPL 2023 Match 35: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अब मुंबई इंडियंस (MI) को अपने होम ग्राउंड पर 55 रनों से मात देते हुए इस सीजन अपनी 5वीं जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस की टीम को 208 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह सिर्फ 152 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में नूर अहमद ने 3 जबकि राशिद खान ने 2 विकेट अपने नाम किए.


कप्तान रोहित नहीं दिखा सके कमाल, पहले 6 ओवरों में धीमी गति से बने रन


मुंबई इंडियंस को 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपनी ओपनिंग जोड़ी से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने इस मामले में सभी को निराश करने का काम किया. मुंबई की टीम को पारी के दूसरे ही ओवर में पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 8 गेंदों में सिर्फ 2 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कैमरून ग्रीन ने इशान किशन के साथ मिलकर स्कोर को तो आगे बढ़ाया लेकिन तेजी के साथ रन बनाने में सफल नहीं हो सके. मुंबई इंडियंस की टीम पहले 6 ओवरों में 29 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही.


नूर अहमद और राशिद खान की स्पिन के आगे बेबस दिखे मुंबई के बल्लेबाज


पहले 6 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद इशान किशन और कैमरून ग्रीन ने तेजी के साथ रन बनाने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच इशान किशन के रूप में मुंबई की टीम ने अपना दूसरा विकेट 43 के स्कोर पर गंवा दिया. इशान 21 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलने के बाद राशिद खान का शिकार बने. यहां से मुंबई की टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 59 के स्कोर तक टीम 5 विकेट गंवा चुकी थी, जिसमें तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन और टिम डेविड का विकेट भी शामिल है.


गुजरात ने दर्ज की एक आसान जीत


सिर्फ 59 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस मैच में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था. सूर्यकुमार यादव ने नेहाल वढेरा के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए 14 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी करके रन गति को तेज करने का प्रयास किया लेकिन वह भी 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद नेहाल ने पीयूष चावला के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 24 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी करते हुए हार के अंतर को कुछ कम करने का प्रयास जरूर किया.


नेहाल के बल्ले से 21 गेंदों में 40 रनों की पारी देखने को मिली. मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में 20 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 152 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि नूर अहमद ने अपने 4 ओवरों में 37 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए.


गुजरात की पारी में शुभमन गिल के अलावा अभिनव मनोहर और डेविड मिलर का दिखा कमाल


गुजरात टाइटंस की इस मैच में पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें शुभमन गिल का जहां ऊपरी क्रम में कमाल देखने को मिला, जिसमें गिल ने 34 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा मध्यक्रम में अभिनव मनोहर और डेविड मिलर की जोड़ी ने टीम पारी का अंत बेहतरीन तरीके से करने में अपनी अहम भूमिका अदा की. अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों में 42 जबकि डेविड मिलर ने 22 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इन पारियों के दम पर गुजरात की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


 


 


यह भी पढ़ें...


GT vs MI: मुंबई को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे जसप्रीत बुमराह, देखें इमोशनल फैंस ने क्या किया कमेंट