RR vs GT: गुजरात ने राजस्थान से लिया अपनी पिछली हार का बदला, एकतरफा मुकाबले में दी 9 विकेट से मात
IPL 2023: गुजरात की टीम को इस मैच में सिर्फ 119 रनों का लक्ष्य मिला था. इस टारगेट को टीम ने 13.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल किया और अपनी पिछली हार का बदला भी लिया.
RR vs GT, IPL 2023 Match 48: आईपीएल के 16वें सीजन का 48वां लीग मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा देखने को मिला. गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया. गुजरात को इस मैच में सिर्फ 119 रनों का लक्ष्य मिला था. शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम ने इस लक्ष्य को 13.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गुजरात की इस सीजन यह 7वीं जीत है.
शुभमन और साहा ने दी टीम को शानदार ओपनिंग, मैच को पूरी तरह से किया एकतरफा
119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले 3 ओवरों में थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 16 रनों तक पहुंचाया. पारी के चौथे ओवर रन गति को बढ़ाना शुरू किया. पहले 6 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन पहुंच गया था.
साहा और गिल की ने लगातार तेजी से रन बनाना जारी रखा ताकि टीम को मुकाबले में बड़ी जीत दिलाई जा सके. गुजरात को 71 के स्कोर पर पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. 36 के निजी स्कोर पर शुभमन गिल को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया.
कप्तान हार्दिक ने दिखाया आक्रामक अंदाज, मैच को किया जल्द खत्म
शुभमन गिल के पवेलियन लौटने के बाद गुजरात टाइटंस से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने कप्तान हार्दिक पांड्या उतरे. उन्होंने मैदान पर आने के साथ ही अपने इरादों को भी जाहिर कर दिया. हार्दिक ने तेजी के साथ रन बनाना शुरू करते हुए मैच में पूरी तरह से गुजरात की जीत को पक्का कर दिया.
हार्दिक ने इस मैच में सिर्फ 15 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली. रिद्धिमान साहा ने भी इस मैच में 41 रनों की नाबाद पारी खेली. गुजरात ने 119 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर 13.5 ओवरों में हासिल कर लिया. राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 1 विकेट हासिल किया.
राजस्थान की पारी राशिद खान और नूर अहमद के आगे हुई ढेर
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की तरफ से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके. राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 15 और यशस्वी जायसवाल ने 14 रनों की पारी खेली. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान ने 3, नूर अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोसुआ लिटिल ने भी 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...