R Sai Kishore On Hardik Pandya-MS Dhoni: गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर ने टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि मैच के दौरान टीम की कप्तानी करते हुए इन दोनों का चीजों को हैंडल करने का तरीका एक जैसा है. आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.  


हार्दिक-धोनी समान


आईपीएल 2023 सीजन से पहले मीडिया से बात करते हुए साई किशोर ने कहा, 'हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी के कप्तान के रूप में चीजों को संभालने के तरीके समान हैं'. उनके मुताबिक, 'हार्दिक और एमएस धोनी चीजों को संभालने के तरीके में काफी समानता है. दोनों ही काफी शांत हैं. हार्दिक की एक चीज जिसकी मैं वास्तव में तारीफ करता हूं, वह है सफलता और असफलता को समान रूप से संभालने की. उनकी यह क्षमता जो उनके बारे में बहुत ही अनोखी है. वह एक संतुलित व्यक्ति हैं.


साई किशोर ने कहा कि अगर वे पिछले साल की तरह खेलते हैं तो डिफेंडिंग चैंपियन का टैग उनके लिए कोई मायने नहीं रखेगा. गुजरात टाइटंस ने 2022 आईपीएल के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था. यह गुजरात जायंट्स का आईपीएल में पहला साल था. इस दौरान 28 वर्षीय खिलाड़ी साई किशोर ने इंपैक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, यह एक सुपर-सब नियम की तरह काम करेगा.


आर साई किशोर के मुताबिक, यह सुपर-सब नियम की तरह है जहां हम या तो गेंदबाज या बल्लेबाज का उपयोग कर सकते हैं. यह मुख्य रूप से 12 लोगों के साथ खेलने जैसा है. हम पहले ही घरेलू क्रिकेट में इस नियम से खेल चुके हैं. एकमात्र बदलाव यह है कि हम इसे 20वें ओवर तक इस्तेमाल कर सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में यह 14वें ओवर तक ही सीमित था. 


यह भी पढ़ें: WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में धमाकेदार जीत दर्ज कर फाइनल में बनाई जगह, जानें क्या रहे यूपी की हार के कारण