Indian Premier League 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का लगातार दूसरे सीजन भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्का कर चुकी है. अभी तक गुजरात ने 11 मुकाबलों में से सिर्फ 3 में हार का सामना किया है. पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी गुजरात को हराना आसान काम नहीं रहा है.
गुजरात टाइटंस टीम की मजबूती पर बात की जाए तो टीम के लिए बल्लेबाजी में शुभमन गिल के अलावा रिद्धिमान साहा, कप्तान हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर ने काफी अहम भूमिका अदा की है. गिल के बल्ले से अब तक 11 पारियों में 46.90 के औसत से 469 रन निकले हैं.
मोहम्मद शमी नई गेंद से तो राशिद और नूर बीच के ओवरों में निकाल रहे विकेट
गुजरात की गेंदबाजी पर बात की जाए तो वो भी बाकी टीमों के मुकाबले काफी मजबूत दिखाई देती है. टीम के पास तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी हैं जो इस सीजन नई गेंद से लगातार विकेट निकालते हुए दिखाई दिए हैं. शमी अब तक 11 मैचों में 19 विकेट हासिल करने के साथ पर्पल कैप होल्डर भी बने हुए हैं.
इस टीम की गेंदबाजी में दूसरी सबसे बड़ी मजबूती 2 शानदार स्पिन गेंदबाजों का मौजूद होना. राशिद खान और नूर अहमद के 4-4 ओवरों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए अब तक इस सीजन आसान काम नहीं दिखा है. इस स्पिन जोड़ी ने टीम को अहम समय पर विकेट निकालकर देते हुए मैच में लगातार पकड़ को मजबूत करने का काम किया है. राशिद ने इस सीजन 11 मैचों में 19 और नूर अहमद ने 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें...