IPL 2023: गुजरात टाइटंस के अगले कप्तान हो सकते हैं शुभमन गिल! टीम के अधिकारी ने किया बड़ा दावा
Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने गिल को टीम का भविष्य का कप्तान बताया.
Vikram Solanki on Shubman Gill: आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि इस युवा बल्लेबाज के पास तेज क्रिकेट दिमाग है. वह भविष्य में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. विक्रम सोलंकी के मुताबिक, 'शुभमन बीते साल टीम के नेतृत्व समूह का हिस्सा थे'. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. बीते साल टीम ने आईपीएल में पहली बार हिस्सा लिया था.
विक्रम सोलंकी की तारीफ
शुभमन गिल के लिए बीते कुछ महीने शानदार रहे हैं. इस दौरान टीम इंडिया के उभरते हुए इस युवा बल्लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक लगाते हुए 6 शतक लगाए हैं. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता शुभमन गिल भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम में जगह पक्की कर चुके हैं. गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'क्या मुझे लगता है कि शुभमन भविष्य में टीम के कप्तान होंगे? हां बिल्कुल. लेकिन इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. उनके पास नेतृत्व के गुण हैं और वह बहुत परिपक्व हैं. उनके पास बहुत प्रतिभा है'.
सोलंकी ने आगे कहा, 'उनके पास बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटिंग दिमाग है. और हम शुभमन के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे और अपने हर फैसले पर उनकी राय लेंगे'. उन्होंने कहा, 'शुभमन अपने आप में एक लीडर हैं क्योंकि वह बहुत सारी जिम्मेदारी लेते हैं. मेरे दिमाग में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप किसी खिलाड़ी के नाम के आगे स्टार का चिन्ह लगाकर खेलते हैं. शुभमन ने पिछले साल अपने आचरण और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये के साथ नेतृत्व की भूमिका निभाई'.
बीते सीजन किया लाजवाब प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शुभमन गिल ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. बीते सीजन में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 483 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने चार शतक लगाए. आईपीएल 2022 में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन रहा. वह गुजरात टाइटंस की तरफ से हार्दिक पंड्या के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
यह भी पढ़ें: