Mohammed Shami In IPL 2023: गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. 15 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया था. वहीं शमी अब तक आईपीएल 16 में पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं. 


शमी इस सीज़न पॉवरप्ले में 14 विकेट चटका चुके हैं. इस लिस्ट में आरसीबी सिराज और राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट 9-9 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. शमी के इन आंकड़ों को देख आप उन्हें ‘पॉवरप्ले किंग’ कहे सकेत हैं. पॉवरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने की इस लिस्ट में दीपक चाहर और मार्को जेनसन 7-7 विकेट के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 


आईपीएल 2023 के पॉवरप्ले में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़



  • मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)- 14 विकेट. 

  • मोहम्मद सिराज (मोहम्मद सिराज)- 9 विकेट.

  • ट्रेंट बोल्ट (राजस्थान रॉयल्स)- 9 विकेट.

  • दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स)- 7 विकेट.

  • मार्को जेनसन (सनराइजर्स हैदराबाद)- 7 विकेट.


आईपीएल 2023 में दो बार फोर विकेट हॉल ले चुके हैं शमी


आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी की शानदार लय जारी है. उन्होंने सीज़न में काफी सधी हुई गेंदबाज़ी की है. शमी सीज़न में 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 16.74 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.55 की रही है. वहीं सीज़न में शमी दो बार फोर विकेट हॉल (एक पारी में 4 विकेट) भी अपने नाम कर चुके हैं. 


इसके अलावा गेंदबाज़ के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 106 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 26.84 की औसत से 122 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.39 की रही है. बता दें कि शमी ने 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: शतक के बाद विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ में पढ़े कसीदे, दे दिया बहुत बड़ा जिम्मा