IPL 2023: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी के फैन हुए हार्दिक पांड्या, बताया भविष्य का सुपरस्टार
Indian Premier League: आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी 92 रनों की पारी के दम पर सभी को काफी प्रभावित किया.
Hardik Pandya On Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का पहला मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला जिसमें गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ शानदार आगाज किया. इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से जहां शुभमन गिल और राशिद खान का जलवा देखने को मिला वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी 92 रनों की पारी से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी काफी प्रभावित किया.
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान गायकवाड़ ने 4 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे. हालांकि उनकी यह पारी टीम को मैच जिताने के लिए नाकाफी साबित हुई.
गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ऋतुराज गायकवाड़ की पारी को लेकर कहा कि उन्होंने कुछ ऐसे शॉट खेले जो काफी बेहतरीन थे, यदि वह ऐसे ही खेलते रहे तो भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेंगे और समय आने पर वह इसे बड़े स्तर पर भी दिखाने में कामयाब होंगे.
पांड्या ने आगे कहा कि एक समय ऋतुराज को देखकर ऐसा लग रहा था कि हम उन्हें आउट करने में कामयाब नहीं हो पायेंगे और वह चेन्नई के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में कामयाब होंगे.
राशिद खान की तारीफ में हार्दिक ने कही यह बात
हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से टीम के लिए अहम भूमिका निभाने वाले राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने वही करके दिखाया जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं. इस मैच में राशिद ने गेंद से 2 विकेट लेने के साथ अहम समय पर 3 गेंदों में 10 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: केन विलियमसन की जगह स्टीव स्मिथ की हो सकती है गुजरात टाइटंस में एंट्री