Hardik Pandya on Kieron Pollard Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग के अबतक के इतिहास में सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास लेने का एलान किया दिया है. वहीं पोलार्ड के रिटायरमेंट के बाद उनके करीबी दोस्त और आईपीएल में लंबे समय तक उनके साथ खेलने वाले भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


हार्दिक ने लिखा इमोशनल पोस्ट
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किरोन पोलार्ड के संन्यास के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा कि ‘मेरे पोली, मुझे आप से बेहतर मेंटर और दोस्त नहीं मिल सकता था. फील्ड पर आपके साथ खेलना मेरे करियर के सबसे अच्छे अनुभवों में से एक रहा है. आपके साथ एक भी डल मूवमेंट नहीं रहा. मैं आपको आपकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं’.  



मुंबई इंडियंस में बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे पोलार्ड
IPL से संन्यास लेने के बाद किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा उनके पास एक और बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. दरअसल वह यूएई में होने वाली टी20 लीग में मुंबई की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. MI एमिरेट्स नाम से एक टीम यूएई की टी20 लीग में मुंबई ने भी खरीदी है और पोलार्ड इस टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. पोलार्ड ने IPL से केवल इसलिए संन्यास लिया है क्योंकि वह मुंबई के अलावा किसी अन्य टीम से नहीं खेलना चाहते हैं.


मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं पोलार्ड
किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. खास तौर पर आईपीएल के फाइनल में पोलार्ड का बल्ला खूब चला है. उन्होंने साल 2010 आईपीएल फाइनल में 10 गेंदों पर 27 रन, 2013 आईपीएल फाइनल में 32 गेंद पर 60 रन, आईपीएल 2015 फाइनल में 18 गेंद पर 36 रन और आईपीएल 2019 फाइनल में 25 गेंदों पर 41 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को खिताब जितवाया था.  


यह भी पढ़ें:


NZ vs IND: न्यूजीलैंड में समुंदर किनारे सिक्स पैक दिखाते दिखे भारतीय क्रिकेटर्स, वायरल हो रहा वीडियो


IND vs NZ: टीम इंडिया में हुआ सिलेक्शन तो कुलदीप सेन को नहीं हुआ यकीन, घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा