Yashasvi Jaiswal, Suresh Raina, KKR vs RR: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने दावा किया है कि अगर वह भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर होते तो वे भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करते. जायसवाल इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने 12 मैचों में 52.27 की औसत से 575 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीज़न में पहले ही शतक बना लिया था और गुरुवार को केकेआर के खिलाफ एक और शानदार पारी खेली. हालांकि वह शतक से चूक गए.


जीत के लिए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने नितिश राणा के पहले ही ओवर में 26 रन जड़ दिए. यशस्वी ने 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है. वह 47 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में युवा बल्लेबाज ने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. विराट कोहली, केएल राहुल से लेकर हरभजन सिंह तक सभी ने यशस्वी की पारी की जमकर तारीफ की. 


अब दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने JioCinema से बात करते हुए कहा, अगर वह भारतीय चयनकर्ता होते तो उन्होंने तुरंत ही विश्व कप टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को साइन कर लिया होता. रैना ने कहा कि जायसवाल ने उन्हें वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाई और कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज पर पैनी नजर रखेंगे क्योंकि उन्हें विश्व कप के लिए उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होगी.


रैना ने कहा, "अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता तो मैं उसे आज ही विश्व कप के लिए साइन कर लेता क्योंकि वह बहुत ताज़ा दिमाग में है. वह मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं. मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा इसे देख रहे होंगे क्योंकि वह विश्व कप के लिए उनके जैसे बल्लेबाजों की तलाश कर रहे होंगे."


ये भी पढ़ें:


KKR vs RR: तूफानी पारी के बावजूद शतक से चूके यशस्वी, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया क्या था प्लान