Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में 34 साल के लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले पीयूष चावला ने टीम को अहम समय पर विकेट निकालकर देने के साथ मैच में वापसी भी कराई है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस को लेकर कहा कि यदि उन्हें इस सीजन खिताब जीतना है तो उसके लिए पीयूष चावला को पर्पल कैप जीतना होगा.


अभी तक इस सीजन में पीयूष चावला ने 7 मैचों में 17.45 के औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान चावला ने बीच के ओवरों में जहां टीम के लिए कसी हुई गेंदबाजी की तो वहीं विकेट निकालने वाले गेंदबाज भी साबित हुए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भले ही मुंबई की टीम को करीबी मात का सामना करना पड़ा लेकिन पीयूष चावला ने उस मैच में भी अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था.


पीयूष चावला की तारीफ करते हुए इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि पीयूष इस समय मुंबई इंडियंस के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. वह इस समय अपने अनुभव को दिखाने के साथ लगातार सही जगह पर गेंदबाजी भी कर रहे हैं. यदि मुंबई की टीम को इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करना है तो उन्हें पीयूष चावला को बैक करना होगा. चावला इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं.


मुंबई इंडियंस ने अब तक 6 में से जीते 3 मुकाबले


इस सीजन मुंबई इंडियंस के अभी तक के सफर को लेकर बात की जाए तो उसमें टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अगले 3 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की जिसका सिलसिला पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली 13 रनों की हार से रुक गया.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: रिंकू सिंह ने की इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान विराट कोहली की मिमिक्री, शुभमन नहीं रोक पाए हंसी