IPL Auction Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी की तैयारियां जोरों पर है. 23 दिसंबर को इसका आयोजन कोच्चि में होना है. आईपीएल ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस लिस्ट में केन विलियमसन, जो रूट, सैम कुर्रन, बेन स्टोक्स जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल है. आईपीएल के आगामी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
23 दिसंबर को ऑक्शन को होगा आयोजन
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया गया है. आईपीएल का यह ऑक्शन कोच्चि में आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. आईपीएल ऑक्शन को लेकर फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ कई खिलाड़ी काफी उत्सुक हैं. इस बार कई स्टार खिलाड़ियों पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती है. हालांकि आपको बता दें कि सभी फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से आईपीएल ऑक्शन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी. पर बीसीसीआई ने तारीख बढ़ाने से मना कर दिया.
विलियमसन, स्टोक्स जैसे बड़े खिलाड़ियों की लगेगी बोली
आईपीएल 2023 के पहले मिनी ऑक्शन में सैम करन से लेकर बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, एलेक्स हेल्स, आदिल राशिद, कैमरून ग्रीन और तमाम बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस बार का मिनी ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है. देखना होगा कि किस खिलाड़ी पर कौन सी टीम दांव लगाती है.गौरतलब है कि मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज़ियों द्वारा कुल 163 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं. वहीं, कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया गया है.
सभी टीमों के पास है कितान पैसा
सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स – 32.2 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 20.55 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये
गुजरात टायंट्स – 19.25 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर – 8.75 करोड़ रुपये
कोलकता नाइट राइडर्स – 7.05 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: