IPL 2023: आईपीएल चेयरमैन का बड़ा खुलासा, बताया – 2023 से 2027 के बीच हर सीजन में खेले जाएंगे कुल कितने मुकाबले
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आईपीएल 2023-2027 के बीच हर सीजन में कुल कितने मैच खेले जाएंगे.
Matches in IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच अभी से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर कई सारे अपडेट्स सामने आ रहे हैं. इन्हीं अपडेट्स के बीच आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बड़ी जानकारी साझा की है. दरअसल, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. वहीं साल 2027 तक आईपीएल में मैचों की संख्या में इजाफा भी होगा.
अगले पांच सीजन में बढ़ेगी मैचों की संख्या
आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि ‘आईपीएल 2023 में 74 मैच होंगे. वहीं साल 2024 में भी 74 मैच खेले जाएंगे. पर इसके बाद आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ेगी और आईपीएल 2025 में 84 मैच, आईपीएल 2026 में 84 मैच और आईपीएल 2027 में 94 मुकाबले खेले जाएंगे’.
इस तरह से आईपीएल 2023 से 2027 के बीच कुल पांच सीजन में मैचों की संख्या बढ़ते जाएगी और आईपीएल 2027 में यह बढ़कर 94 मैच तक पहुंच जाएगी. वहीं आपको बता दें कि अरुण धूमल ने यह भी बताया कि आईपीएल में दो नई टीमों की एंट्री से बीसीसीआई को बहुत फायदा हुआ है. इन दो नई टीमों के आने से बीसीसीआई को करीब 12 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
इंडियन प्लेयर्स को विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति पर कही बड़ी बात
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई को कहा कि ‘बीसीसीआई भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देना अभी जारी रखेगा. खिलाड़ियों के व्यस्त कैलेंडर को देखते हुए बीसीसीआई फिलहाल इस नीति में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी. ये बीसीसीआई का फैसला है और हमारे जो खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट में हैं वो बाहर वह विदेश लीग्म में खेलने नहीं जा सकते हैं. दुनियाभर में काफी क्रिकेट हो रहा है पर हमने जो फैसला किया है उसपर कायम रहेंगे’.
यह भी पढ़ें: