(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: ऑक्शन में 17.5 करोड़ में बिके ग्रीन ने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दिया बड़ा बयान, कहा – ‘मेरा गेम नहीं बदलेगा’
Cameron Green: आईपीएल ऑक्शन में 17.5 करोड़ रुपये में बिके कैमरन ग्रीन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इससे मेरा गेम नहीं बदलेगा.
Cameron Green on IPL Auction: आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर कैमरन ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं इस ऑक्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उतरे कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट झटक अपने प्रतिभा को एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने रखा. वहीं इस टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी और ऑक्शन में मिली इतनी बड़ी धनराशि को लेकर ग्रीन ने बड़ा बयान दिया है. ग्रीन ने कहा कि इतनी बड़ी धनराशि से मेरा गेम नहीं बदलेगा.
ग्रीन ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर कैमरन ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो मैने इतनी धनराशि के लिए मुझे नहीं लगता काफी कुछ किया है. मैने अपना नाम ऑक्शन में दर्ज कराया और यह हो गया. इससे मेरे गेम में कोई बदलाव नहीं आएगा. मैं कौन हूं या क्या सोचता हूं उम्मीद करता हूं कि मैं ज्यादा नहीं बदलूंगा’.
ऑक्शन के बाद ग्रीन का धमाकेदार प्रदर्शन
कैमरन ग्रीन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी में मारक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. ग्रीन ने 10.4 ओवर की बॉलिंग में 3 मेडन रखते हुए 27 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. यह उनके टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अफ्रीकी टीम को खूब परेशान किया. आपको बता दें ग्रीन गेंदबाजी के साथ-साथ टॉप ऑर्डर के एक शानदार बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत दौरे पर अपने बल्लेबाजी से क्या कर सकते हैं यह सबको दिखाया था.
आपको बता दें कि 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में हुआ. ग्रीन को खरीदने के लिए रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोचक जंग देखने को मिली. हालांकि इस जंग में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और 17.5 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: