MI vs CSK: क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल का नया सीजन एक बार फिर शुरू होने वाला है. इस बार आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. आईपीएल 2023 का पहला मैच पिछली बार की विजेता गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा फैन्स वाली टीम में से एक है और इसका प्रमाण इसके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हैं.


क्या आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में मौजूद सभी 10 टीमों में से किसके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स सबसे ज्यादा हैं. अगर आप नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स नंबर दो पर मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नंबर एक पर कौनसी टीम है.


इस लिस्ट में सबसे ऊपर, सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस का नाम मौजूद है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की मैदान पर लड़ाई काफी पुरानी है. मुंबई ने पांच बार खिताब जीता है तो चेन्नई ने 4 बार. इन दोनों टीमों के बीच कई बार बड़े रोमांचक मुकाबले भी देखने को मिले हैं.


इंस्टाग्राम पर भी मुंबई-चेन्नई की कड़ी टक्कर


क्रिकेट की मैदान की तरह इंस्टाग्राम पर भी इन दोनों टीमों की काफी कड़ी टक्कर हो रही है. 22 मार्च, 2023 तक मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाली टीम है. इस टीम के इंस्टा फॉलोवर्स की संख्या 11.2 मिलियन है. मुंबई इंडियंस के बाद, इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम मौजूद है, जो उनसे ज्यादा पीछे नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या पूरे 11 मिलियन हैं. इसका मतलब है कि चेन्नई मुंबई से सिर्फ 0.2 मिलियन ही पीछे है, जिससे ये साफ होता है कि इंस्टाग्राम पर भी इन दोनों टीमों के बीच काफी कड़ी टक्कर चल रही है.


इस लिस्ट में इन दोनों टीमों के बाद तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मौजूद है. आरसीबी ने अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन उनकी लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई है. आरसीबी के फैन्स हर साल अपनी टीम को भरपूर सपोर्ट करने आते हैं. उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि उनकी टीम टूर्नामेंट जीतती है या नहीं, वह हमेशा अपनी टीम को पूरे दिल से सपोर्ट करते हैं, जिसका प्रमाण इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को देखने से पता चलता है. आरसीबी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 9.9 मिलियन है. आईपीएल की इन तीनों टीमों के अलावा बाकी सभी टीमों के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स काफी कम है. चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है, जिनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 3.4 मिलियन है.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: कुलदीप यादव ने 'जादुई' गेंद पर एलेक्स कैरी को किया बोल्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल