(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: पूर्व खिलाड़ी ने प्रभसिमरन सिंह की जमकर की तारीफ, बताया क्यों है फ्यूचर के 'सुपरस्टार'
Indian Premier League 2023: पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. पंजाब ने इस मैच को 31 रनों से अपने नाम किया था.
Indian Premier League 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में 31 रनों से जीत हासिल करने के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा हुआ है. पंजाब की जीत में सबसे अहम भूमिका 22 साल के दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने निभाई थी. दिल्ली के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन ने एक छोर से टीम की पारी को संभालते हुए 65 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली.
प्रभसिमरन की इस पारी के दम पर पंजाब की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. जवाब में दिल्ली की टीम 138 रन ही बनाने में सफल हो सकी. अब प्रभसिमरन सिंह की इस बेहतरीन पारी को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनकी जमकर तारीफ की है. इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर दिए अपने बयान में प्रभसिमरन को भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी बताया है.
इरफान पठान ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में प्रभसिमरन ने अपनी टीम के लिए एक सीनियर खिलाड़ी की भूमिका को निभाया है. एक चीज जो ध्यान रखने वाली है वह यह कि प्रभसिमरन एक युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास सभी के तरह से शॉट्स मौजूद हैं. मुझे लगता है कि वह भविष्य में एक बड़े खिलाड़ी जरूर बनेंगे.
प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए पंजाब को जीतने होंगे आखिरी दोनों मुकाबले
अभी तक इस सीजन पंजाब किंग्स ने 12 मुकाबले खेले हैं और 6 में जीत हासिल करने के साथ टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. पंजाब को अपना अगला मुकाबला 17 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है और उसके बाद उन्हें इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ.
इन दोनों में ही पंजाब यदि जीत हासिल करते है तो वह खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रख पायेंगे. लेकिन जगह पक्की करने के लिए उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें...