IPL 2023: इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को सबसे महंगे सैम कर्रन से बड़ा सुपरस्टार बताया, दिया ये कारण
Cameron Green IPL: ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदते हुए लीग इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है.
Cameron Green IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की नीलामी में ऑलराउंडर्स की खूब डिमांड रही और मिनी ऑक्शन होने के बावजूद नीलामी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदते हुए लीग इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अब दावा किया है कि लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन की बजाय ग्रीन सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हो सकते हैं.
पठान ने कहा, "उन्हें केवल उनकी क्षमता को देखकर खरीदा गया है. फिलहाल वह एक खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. वह 23 साल का खिलाड़ी है और काफी उत्साही है. यदि वह अपनी क्षमता पर खरे उतरते हैं तो क्रिकेट के काफी बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि वानखेड़े में खेलने के लिए वह एक बेहतरीन विकल्प हैं."
मुंबई का पर्स हो गया है खाली
मुंबई की टीम ने इस बार खिलाड़ियों को रीटेन करने में 74.45 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि ऑक्शन में कुल 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए. इस तरह उसने अपनी टीम में 24 खिलाड़ियों को शामिल किया. ऑक्शन के बाद टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. मुंबई की टीम में अब कुल 16 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. टीम ने ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये खर्च किए. अब मुंबई के पर्स में महज 5 लाख रुपये बचे हैं.
आगामी सीजन के लिए मुंबई की बल्लेबाजी काफी खतरनाक दिख रही है. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और तिलक वर्मा के रूप में टीम में चार भारतीय बल्लेबाज ऐसे है जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स और नए आए कैमरन ग्रीन के रूप में चार विदेशी बल्लेबाज भी टीम में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: