Kiwi Players in IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. इस मिनी ऑक्शन के लिए तकरीबन सभी फ्रेंचाइजी तैयार है. इस बार ऑक्शन लिए 405 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. जिसमें 10 खिलाड़ी न्यूजीलैंड से शामिल हैं. ऐसे में आज हम आपको न्यूजीलैंड से शामिल होने वाले सभी प्लेयर्स की बेस प्राइस के बारे में बताएंगे.
सभी देशों से शॉर्टलिस्ट खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में कुल 405 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इसमें भारत से 273 खिलाड़ी, इंग्लैंड से 27 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका से 22 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से 21 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज से 20 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड से 10 खिलाड़ी, श्रीलंका से 10 खिलाड़ी, अफगानिस्तान से 8 खिलाड़ी, आयरलैंड से 4 खिलाड़ी, बांग्लादेश से 4 खिलाड़ी, जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ी, नामीबिया से 2 खिलाड़ी, नीदरलैंड से 1 और यूएई से 1 खिलाड़ी शामिल है.
आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है. वहीं अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई. आईपीएल के अगले संस्करण के लिए ही 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन समेत 10 स्टार कीवी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. ऐसे में इस बार ऑक्शन में देखना दिलचस्प होगा कि कितने खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां शामिल करती हैं. गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है पर इनमें से 87 प्लेयर्स की ऑक्शन में खरीदे जा सकेंगे.
न्यूजीलैंड से शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स की लिस्ट और उनका बेस प्राइस
केन विलियमसन – 2 करोड़ रुपये
एडम मिल्ने – 2 करोड़ रुपये
डेरिएल मिचेल – 1 करोड़ रुपये
जिमी नीशम – 2 करोड़ रुपये
कायल जेमिसन – 1 करोड़ रुपये
टॉम लेथम – 1 करोड़ रुपये
ईश सोढ़ी – 75 लाख रुपये
माइकल ब्रेसवेल – 1 करोड़ रुपये
स्कॉट कुगलिन – 50 लाख रुपये
मैट हेनरी – 1 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: