(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023 Auction: केन विलियमसन, बेन स्टोक्स समेत इन 21 प्लेयर्स की बेस प्राइस है सबसे अधिक, नीलामी में मिल सकती है मोटी रकम
IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन के लिए इस बार कुल 991 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें केन विलियमसन, बेन स्टोक्स समेत 21 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे अधिक है.
IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगते हुए नजर आएगी. इस बार 21 ऐसे प्लेयर्स हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन जैसे प्लेयर्स शामिल हैं.
इन 21 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर.
1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले प्लेयर्स
शाकिब अल हसन, हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, डेविड मलान, शेरफन रदरफोर्ड, विल जैक, सीन एबॉट, जे रिचर्डसन, रिले मेरेडिश
1 करोड़ बेस प्राइस वाले प्लेयर्स
मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, रखीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे
991 प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. आईपीएल ने ऑक्शन से ठीक पहले गुरुवार को एक मीडिया एडवाइजरी जारी की है. इसमें ऑक्शन में शामिल हो रहे खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है. आईपीएल ने बताया कि भारत के 714 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. जबकि विदेश के 277 खिलाड़ी होंगे. इसमें 185 कैप्ड खिलाड़ी हैं. जबकि 786 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं 20 खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा हैं. अगर भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 19 खिलाड़ी शामिल होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके 91 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: