Kedar Jadhav On RCB Tagline: आईपीएल 16 में आज यानी 9 मई को RCB अपना 11वां लीग मैच खेलेगी. इस मैच में आरसीबी के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी. वहीं मैच से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी केदार जाधव ने फ्रेंचाइज़ी की टैगलाइन ‘Play Bold’ का मतलब बताया. उन्होंने बताया कि कैसे इस टैगलाइन का कनेक्शन टीम के दिग्गज विराट कोहली के साथ है.
केदार जाधव ने बात करते हुए बताया कि प्ले बोल्ड टैगलाइन विराट कोहली से आई है. कोहली की स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी को देख इस टैगलाइन का चुनाव किया गया है. उन्होंने कहा, “यह आरसीबी की टैगलाइन है- प्ले बोल्ड, यह विराट कोहली से आई है. उनके पास एक मजबूत व्यक्तित्व है, वह सामने से नेतृत्व करना पसंद करते हैं. वह हमेशा जीतना चाहते हैं और हर तरह से टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं.”
कमेंट्री बॉक्स से आरसीबी में शामिल हुए केदार जाधव
बता दें कि केदार जाधव को हाल ही में आरसीबी ने आईपीएल 2023 के लिए टीम का हिस्सा बनाया है. जाधव टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर डेविड विली के स्थान पर आए हैं. विली अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए और आरसीबी ने केदार जाधव को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया. आईपीएल 2023 में मिनी ऑक्शन में जाधव को किसी टीम ने नहीं खरादी था. इसके बाद वो कमेंट्री करने लगे थे.
लेकिन डेविड विली की इंजरी के बाद उनकी किस्मत खुली और आरसीबी ने उन्हें 1 करोड़ रूपये की कीतम देकर टीम का हिस्सा बना लिया. जाधव इस सीज़न टीम के लिए एक मैच खेल चुके हैं, लेकिन उस मैच में आरसीबी के सिर्फ 4 विकेट ही गिरे थे, जिसकी वजह से वो बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर नहीं आ सके थे.
बता दें कि जाधव इससे पहले भी आरसीबी का हिस्सा रहे चुके हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए 25.75 की औसत और 141.74 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
बतौर मैच फिनिशर IPL 2023 में छाए रिंकू सिंह, एमएस धोनी समेत इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल