IPL 2023: 'विराट से पूछा- क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं...', RCB vs CSK मैच में दिखा कुछ ऐसा पोस्टर
Virat Kohli: बैंगलोर और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान स्टैंड में एक बच्चे ने हाथ में पोस्टर थाम रखा था, जिसमें उसने वामिका को डेट पर लेकर जाने की बात लिखी हुई थी.
Indian Premier League 2023: बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें मैच में 400 से अधिक रन बने. इस मैच के दौरान स्टैंड में बैठे एक यंग फैन का पोस्टर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने विराट कोहली की बेटी वामिका को डेट करने का बात लिखी थी.
इस यंग फैन ने जो हाथ में पोस्टर पकड़ा हुआ था, उसमें लिखा था कि ‘विराट अंकल क्या मैं वामिका को डेट पर लेकर जा सकता हूं.? इस बच्चे के हाथ में इस तरह के पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच में काफी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. फैंस ने बच्चे के माता-पिता को लेकर इसपर गुस्सा जाहिर करते हुए उनके इस व्यवहार को लेकर निंदा भी की.
Disgusting 🤮 pic.twitter.com/jmPYhDGGg3
— Sanjay Kishore (@saintkishore) April 18, 2023
इस पोस्टर में बच्चे को देखते हुए यह साफ समझा जा सकता है, उसे पोस्टर में लिखे शब्दों का पूरी तरह से मतलब नहीं पता होगा. इसी के बाद जैसे ही पोस्टर के साथ बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसके बाद से ही फैंस लगातार काफी गुस्सा दिखा रहे हैं.
This lil kid wanna take Virat Kohli's daughter, Vamika on a date.
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@Hydrogen_45) April 17, 2023
Common Kid .. Choose a better girl 💔 pic.twitter.com/QjSsn0OBLe
It's not at all funny
— With_the_winds (@Sakhi_0_Sakhi) April 18, 2023
Absolutely cheap
N the poor kid doesn't even know what it means
His parents shld be ashamed to use him https://t.co/tdrpxTZGp3
Unfortunately, using children to get publicity has become a trend lately.
— Stoicpatient (@stoicpatient) April 18, 2023
If you want to go viral why using your children? Don't they deserve any privacy? https://t.co/EOs0LV6Dq4
Your dad might have got 2 min. Attention, but this is wrong in so many angles, not funny at all.
— Healer (@Digvinder) April 18, 2023
Wrong parenting!! #RCBvCSK #ViratKohli#MSDhoni #Maxwell #duplesis #ShivamDube #AnushkaSharma #vamika pic.twitter.com/Dpyi1iCFQX
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें आरसीबी की टीम को 227 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे वह हासिल करने से सिर्फ 8 रन दूर रह गए. इस मैच में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग की CSK के गेंदबाजों को चेतावनी, बोले- 'ऐसा काम न करें धोनी पर लग जाए बैन'