Rinku Singh KKR vs GT: किसी भी खेल के समाप्त होने से पहले उसके परिणाम को लेकर कुछ भी पहले से तय नहीं किया जा सकता है और ऐसा ही कुछ गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच में कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी और सभी को ऐसा लग रहा था कि मैच पूरी तरह से गुजरात की मुट्ठी में है, लेकिन रिंकू सिंह ने सभी को गलत साबित करते हुए लगातार 5 छक्के लगाने के साथ केकेआर को रोमांचक जीत दिलाने का काम किया.


गुजरात टाइटंस की तरफ से पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी यश दयाल को सौंपी गई जिन्होंने पहली गेंद पर सिर्फ 1 रन दिया जब उमेश यादव ने गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ दौड़कर रन पूरा किया. इसके बाद स्ट्राइक पर आए रिंकू सिंह और कोलकाता को यहां से जीत हासिल करने के लिए प्रत्येक गेंद पर छक्का लगाना जरूरी था.


रिंकू सिंह ने ओवर की दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर छक्के के लिए मार दिया. इसके बाद तीसरी गेंद को रिंकू ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्के के लिए पहुंचा दिया. अब आखिरी 3 गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. रिंकू ने चौथी गेंद को लॉन्ग ऑफ पर मारते हुए उसे बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.






आखिरी 2 गेंदों पर कोलकाता की टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. रिंकू ने 5वीं गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाने के साथ मैच को पूरी तरह से केकेआर की तरफ कर दिया. आखिरी गेंद पर रिंकू ने स्ट्रेट की तरफ छक्का लगाने के साथ टीम को मुकाबले में रोमांचक 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. इस मैच में रिंकू ने 21 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली.


रिंकू का आरसीबी के खिलाफ भी दिखा था शानदार प्रदर्शन


आईपीएल के पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से नहीं खेलने वाले रिंकू सिंह ने इस सीजन में अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी अहम समय पर 33 गेंदों में 46 रनों महत्वपूर्ण पारी खेली थी.


 


यह भी पढ़ें...


Rashid Khan Hat-Trick: राशिद खान की हैट्रिक से KKR के खेमे में तहलका, वीडियो में देखें कैसे एक के बाद एक झटके विकेट