Shakib Out of IPL 2023: आईपीएल 2023 अभी शुरू ही हो पाया था कि कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लग गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन आईपीएल 2023 के पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं. शाकिब अल हसन ने उपलब्धता के चलते यह फैसला किया है. शाकिब का बाहर होना केकेआर के लिए बड़ा झटका साबित होगा. केकेआर पहले ही आईपीएल 2023 का पहला मैच गंवा चुकी है और अब टीम को शाकिब के रूप में बड़ा झटका लगा है. 


Prothom Alo की रिपोर्ट के मुताबिक, शाकिब अल हसन ने उपलब्धता के चलते आईपीएल 2023 से हटने का फैसला किया है. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में केकेआर ने शाकिब को 1.5 करोड़ के बेस प्राइज़ पर टीम का हिस्सा बनाया था. इससे पहले शाकिब 2012 से 2014 तक केकेआर का हिस्सा थे. 2021 में भी शाकिब केकेआर का हिस्सा थे, तब फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 3.20 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. उस साल शाकिब ने 8 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 47 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में 46.75 की औसत से 4 विकेट चटकाए थे. 


अब तक ऐसा रहा शाकिब का आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय करियर 


2011 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले शाकिब अल हसन अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 71 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 52 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 19.82 की औसत और 124.49 के स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाज़ी में शाकिब अल हसन ने 70 पारियों में 29.19 की औसत से कुल 63 विकेट चटकाए हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 7.44 की रही है. 


गौरतलब है कि बांग्लादेश से खेलने वाले शाकिब अल हसन अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 65 टेस्ट, 230 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. तीनों ही फॉर्मेट, यानी अंतर्राष्ट्रीय करियर में शाकिब बल्लेबाज़ी करते हुए 13798 रन बना चुके हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 668 विकेट अपने नाम किए हैं.  


ये भी पढ़ें...


Yash Thakur Profile: जानिए कौन हैं यश ठाकुर, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिया IPL में डेब्यू का मौका, परफेक्ट यॉर्कर के लिए हैं मशहूर