GT vs KKR: गुजरात के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बेहद निराश दिखे केकेआर कप्तान नितीश राणा, बताया कहां हुई चूक
Nitish Rana: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच गंवाने के बाद KKR के कप्तान नितीश राणा काफी निराश दिखाई दिए. मैच के बाद उन्होंने बताया कि टीम ने क्या-क्या गलतियां कीं.
Nitish Rana's Reaction: आईपीएल 2023 में 39वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था. इस मैच में गुजरात ने 180 रनों का पीछा करते हुए 17.5 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में हार के बाद KKR के कप्तान नितीश राणा काफी निराश दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि टीम ने कहां-कहां और क्या गलतियां कीं. नितीश ने टीम के साथ अपने आप को भी ज़िम्मेदार ठहराया.
मैच के बाद केकेआर कप्तान नितीश राणा ने कहा, “मुझे लगता है कि हम टॉप टीम के खिलाफ 20-25 रन पीछे थे, हम बल्ले से इतने ढीले नहीं हो सकते. गुजरबाज़ और रसेल के अलावा हम साझेदारियां नहीं कर पाए, मुझे मिलाकर किसी ने रन नहीं बनाए. बीच के ओवरों में अगर हम अच्छी साझेदारी करते, तो हम बेहतर कर सकते थे. महत्वपूर्ण मैचों में और शीर्ष प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ, आपको खेल के तीनों विभागों में सभी बेसिक अच्छी तरह से करने की आवश्यकता होती है.”
नितीश मैच में टीम की गेंदबाज़ी से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि प्लान के हिसाब से गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी. कप्तान नितीश राणा ने कहा, “आज बल्लेबाज़ी ठीक थी, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की. सभी छोटे पलों में अच्छा प्रदर्शन, योजना के हिसाब से गेंदबाज़ी और बेसिक्स अच्छे करने की ज़रूरत है.”
विजय शंकर के अर्धशतक और मिलर की पारी से जीती गुजरात
रनों की पीछा करने उतरी गुजरात ने 93 रनों पर शुभमन गिल के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद नंबर चार पर विजय शंकर और नंबर पर पाचं पर डेविड मिलर ने बल्लेबाज़ी करते हुए चौथे विकेट के लिए 39 गेंदों में 87* रन जोड़े. मैच में विजय शंकर ने 24 गेंदों का सहारा लेते हुए 2 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 18 गेंदों में 32* रन बनाए. मिलर की इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढे़ं...
Irfan Pathan: इरफान पठान की वाइफ के पिता का हुआ निधन, पूर्व ऑलराउंडर ने की ये अपील