Nitish Rana On KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमें ईडेन गार्डेन्स कोलकाता के मैदान पर आमने-सामने थी, लेकिन नितीश राणा की टीम को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला था, संजू सैमसन की टीम ने महज 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल ने सबसे 47 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने क्या कहा?
वहीं, इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा बेहद निराश दिखे. उन्होंने कहा कि आपको यशस्वी जयसवाल की पारी की तारीफ करनी होगी. दरअसल, आज का दिन ऐसा था, जहां यशस्वी जयसवाल जो चाहते कर सकते थे. उन्होंने कहा कि मैंने टॉस के दौरान कहा था कि यह 180 रनों वाला विकेट है, लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि खराब बल्लेबाजी के कारण हमारी टीम को 2 प्वॉइंट्स का नुकसान हुआ.
नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स की पारी का पहला ओवर क्यों किया?
दरअसल, नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स की पारी का पहला ओवर क्यों किया? अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने खुद सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे सीजन लगातार यशस्वी जयसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैंने सोचा कि शायद पार्ट टाइम गेंदबाज काम कर जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं पहला ओवर करने आया, यह हमारी टीम के प्लान का हिस्सा था, लेकिन जिस तरह यशस्वी जयसवाल ने बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा कि यशस्वी जयसवाल की पारी की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, राहुल-कमिंस को छोड़ा पीछे