KKR vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर बेहद खुश दिखे केकेआर कप्तान नितीश राणा, बताया कैसे छीना मैच
Nitish Rana: आईपीएल 2023 का 47वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता की टीम 5 रनों से विजयी रही.
Nitish Rana's Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने 5 रनों से जीत दर्ज की. केकेआर ने इस मैच में हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान पर शिकस्त दी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी. केकेआर की इस जीत के बाद कप्तान नितीश राणा बेहद खुश दिखाई दिए, उन्होंने बताया कि कैसे केकेआर ने हैदराबाद मुंह से मैच छीन लिया.
मैच के बाद नितीश राणा ने बताया कि कैसे उन्होंने मैच में वापसी की और उन्होंने किस तरह से अपने गेंदबाज़ों के साथ जुआ खेला और इसमें वो सफल भी रहे. नितीश ने बताया “बीच में हमने कुछ ढीले ओवर फेंके और शार्दुल और वैभव के साथ जुआ खेला और वे दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे और इस तरह हमने इस मैच में वापसी की. हमें उन्हें आउट करना पड़ा क्योंकि अगर वे अंत तक बल्लेबाजी करते तो निश्चित तौर पर मैच हमारी पहुंच से बाहर हो जाता.”
केकेआर के कप्तान ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने स्पिनर्स पर भरोसा किया और उन्हें बैक किया. उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह से वो गेंदबाज़ को चुनते हैं और गेंदबाज़ी पर वापस लाते हैं. केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने बताया, “मुझे संदेह था कि मुझे स्पिनर या पेसर किसके साथ जाना है मैंने अपने स्पिनर को यह काम करने के लिए समर्थन दिया. मैं हमेशा देखता हूं कि खेल में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कौन है और इस तरह से मैं तय करता हैं कि उस दिन किसे वापस लाना है.”
चौथा मैच जीती केकेआर
बता दें कि इस मैच के ज़रिए केकेआर ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. कोलकाता अब तक टूर्नामेंट में कुल 10 मैच खेल चुकी है, जिसमे टीम ने 6 मैच गंवाए हैं. मौजूदा वक़्त में टीम 8 प्वाइंट्स और -0.103 नेट रनरेट के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
Watch: अपनी ही गेंद पर लंबी दौड़ लगाने के बाद एडन मार्करम ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, वीडियो वायरल