IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रेयान टेन डेशकाटे को बनाया अपना फील्डिंग कोच, अगले सीजन में करेंगे खिलाड़ियों की मदद
KKR: आईपीएल 2023 के पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, इस टीम ने रेयान टेन डेशकाटे को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है.
KKR in IPL: टी20 वर्ल्ड कप के रोमांच के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां जोरो पर है. हर दिन आईपीएल से जुड़ी कुछ नई अपडेट्स और टीमों में बदलाव की खबर सामने आ रही है. इन्हीं अपडेट्स और बदलावों के बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, इस फ्रेचाइजी ने आईपीएल 2023 के लिए नए फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. टीम ने पूर्व नाइटराइडर खिलाड़ी रेयान टेन डेशकाटे को अपना नया फील्डिंग कोच बनाया है.
रेयान टेन डेशकाटे बने नए फील्डिंग कोच
आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइटराइडडर्स ने रेयान टेन डेशकाटे को अपना नया फील्डिंग कोच बनाया है. इसकी घोषणा केकेआऱ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए की. डेशकाटे इससे पहले केकेआर के लिए आईपीएल में भी खेल चुके हैं. अब डेशकाटे इस टीम में बतौर फील्डिंग कोच अपनी नई भूमिका निभाते नजर आएंगे और टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे.
हेड कोच में भी केकेआर ने किया था बदलाव
दरअसल, फील्डिंग कोच से पहले केकेआर ने कुछ महीनों पहले हेड कोच भी बदला था. केकेआर ने अपनी टीम के लिए बतौर हेडकोच चंद्रकांत पंडिता को चुना था. चंद्रकांत पंडित के पहले केकेआर के प्रमुख कोच की जिम्मा न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कलुम संभाल रहे थे. कोचिंग में पंडित का काफी ही सफल करियर रहा है. उनके कोचिंग में अलग-अलग टीमों ने रणजी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. उनकी कोचिंग में मुंबई ने साल 2003, 2004, 2016 में, विदर्भ ने 2018, 2019 में और इस साल 2022 में मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी.
लॉकी फर्ग्यूसन हो सकते हैं केकेआर में शामिल
आईपीएल 2023 के पहले मिनी ऑक्शन में गुजरात जायंट्स कीवी तेज़ गेंदबाज़ टाइटंस लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में बड़ा फेरबदल कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस लॉकी फर्ग्यूसन को शिवम मावी के लिए मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों में दे सकती है. लॉकी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?