Shakib Al Hasan Birthday: बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक का नाम शाकिब-अल हसन है. आईपीएल में सालों से कमाल करने वाला दुनिया का यह बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी अब 36 साल का हो चुके हैं. शाकिब का जन्म 24 मार्च 1987 को हुआ था. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक वीडियो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने अपनी इस वीडियो में शाबिक के साथ बिताए सालों के कई मूमेन्ट को शेयर किया है. शाकिब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सालों तक कई बार शानदार प्रदर्शन किए हैं. शाबिक कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं. इस वजह से आईपीएल की इस टीम के साथ शाकिब का गहरा रिस्ता है, जो कि वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है. आईपीएल में उनका डेब्यू 2011 में हुआ था.



शाकिब का आईपीएल करियर


शाकिब आईपीएल में अभी तक कुल 71 मैच खेल चुके हैं और बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 124.49 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 7.44 की इकोनमी रेट से 63 विकेट चटकाए हैं. गेंदबाजी के दौरान शाकिब का बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है, जबकि बल्लेबाजी के दौरान उनका उच्चतम स्कोर 66 रनों का है. इस बार आईपीएल में शाबिक अल हसन एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हो चुके हैं.


शाकिब का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था और उनके लिए सिर्फ कोलकाता ने ही बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. आपको बता दें कि पिछली बार यानी आईपीएल 2022 के दौरान बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी अनसोल्ड गया था, और फिर पहले यानी आईपीएल 2021 के ऑक्शन में शाबिक का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था और उनके पीछे कोलकाता के साथ-साथ पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई थी, लेकिन अंत में कोलकाता ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. ऐसे में इस बार के आईपीएल में यह खिलाड़ी एक बार केकेआर की टीम से खेलता हुआ नजर आएगा.