IPL 2023 Auction: किस रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरेगी केकेआर, 11 स्लॉट भरने के लिए पर्स में है 7.05 करोड़ रुपये
KKR on Auction: कोलकता नाइट राइडर्स इस बार ऑक्शन में किस रणनीति के साथ उतरेगी यह देखना दिलचस्प होगा. दरअसल, टीम के पास 7.05 करोड़ रुपये का पर्स खाली है.
IPL Auction, Kolkata Night Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में होना है. नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए थे जिसमें से 405 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है. वहीं इस बार इस ऑक्शन में केकेआर को अपना स्लॉट फुल करने के लिए खास रणनीति अपनानी होगी. दरअसल, टीम के पास 11 स्लॉट खाली हैं जबकि उनके पर्स में कुल 7.05 करोड़ रुपये बाकि हैं.
केकेआर के 11 स्लॉट हैं खाली
कोलकता नाइट राइडर्स के टीम में अभी 11 स्लॉट खाली हैं. इस 11 स्लॉट में तीन विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं. हालांकि टीम के पास पर्स में 7.05 करोड़ रुपये ही बाकि है. ऐसे में टीम किस रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा. केकेआर ने ट्रेड के जरिए ऑक्शन के पहले शार्दूल ठाकुर, रहमनुल्लाह गुरबाज और लोकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया है.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी केकेआर की नजरें
केकेआर इस बार ऑक्शन में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा को ओपनर के रूप में टारगेट कर सकती है. इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट भी केकेआर की नजर पर होंगे. उनका बजट 2 करोड़ रुपये है. वहीं भारतीय ओपनर के रूप में मयंक अग्रवाल केकेआर की पहली पसंद हो सकते हैं. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.
केकेआर टीम के रिलीज और रिटेन खिलाड़ी
रिटेन खिलाड़ी लिस्ट- श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज (ट्रेडेड खिलाड़ी), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर (ट्रेडेड खिलाड़ी), लॉकी फर्ग्यूसन (ट्रेडेड खिलाड़ी), उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह.
रिलीज किए गए खिलाड़ी - पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, एरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम , शेल्डन जैक्सन.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN 2nd Test: विराट कोहली की बगल की सीट पर बैठे नजर आएं तस्कीन अहमद, सपना हुआ पूरा