Krunal Pandya Birthday: हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या इस साल भी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल खेलने वाले हैं. कुछ साल पहले तक हार्दिक और क्रुणाल दोनों मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेला करते थे लेकिन आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान बन गए और क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. आईपीएल 2023 में भी क्रुणाल पांड्या लखनऊ के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल का 16वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले क्रुणाल पांड्या ने अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.
24 मार्च 2023 को क्रुणाल पांड्या 32 साल के हो गए हैं. क्रुणाल ने अपना 32वां जन्मदिन अपनी मौजूदा आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मनाया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रुणाल पांड्या का बर्थडे वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्रुणाल अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्रुणाल ने अपना जन्मदिन मनाने के दौरान अपने भाई हार्दिक पांड्या और भाभी नताशा से भी वीडियो कॉल के जरिए बात की. क्रुणाल पांड्या के साथ उनकी पत्नी भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे में मौजूद थी.
क्रुणाल का क्रिकेटिंग करियर
क्रुणाल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. आईपीएल में क्रुणाल ने अभी तक 98 मैचों में 22 की औसत और 136 दशमलव 7 की स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 86 रनों का रहा है. आईपीएल में क्रुणाल के गेंदबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 98 मैचों में अब तक कुल 61 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकोनामी रेट 7.31 कर रहा है और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन देकर तीन विकेट लेने का है.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्रुणाल का इंटरनेशनल डेब्यु 4 नवंबर 2018 को हुआ था जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी-20 मैच खेला था. वही आईपीएल की बात करें तो क्रुणाल ने अपना पहला आईपीएल मैच 16 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था. जबकि क्रुणाल ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 25 मई 2022 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था. अब देखना होगा कि इस साथ क्रुणाल अपनी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्या खास कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद के पांच खिलाड़ी, जो आईपीएल 2023 में साबित होंगे गेम चेंजर