RR Head Coach Kumar Sangakkara: राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2023 में अपने सारे 14 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम ने 7 मैच जीते हैं और 7 गंवाए हैं. हालांकि लीग मैच पूरे हो जाने के बाद भी टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में मौजूद है. राजस्थान ने अपना आखिरी लीग मैच 19 मई, शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम 4 विकेट से विजयी रही. इस मैच के बाद टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और अगले सीज़न को लेकर बड़ा हिंट दिया. 


राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कुमार संगाकारा ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखे. टीम के हेड कोच से अपनी बात को शुरु करते हुए कहा, “सबसे पहले, शानदार प्रदर्शन. जिस तरह से हमने गेंद के साथ शुरुआत की, जो रवैया हमारा था और जिस तरह से हमने बल्ले से खत्म किया. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, जिन्होंने अच्छा किया, लेकिन एक टीम के रूप में यह अविश्वसनीय था.”


उन्होंने आगे कहा, “हम अच्छे पर खत्म करना चहाते थे. अगले दो दिनों में जो भी हो, उसे होने दें. लेकिन वास्तव में ऐसी स्थिति में आना जहां हमारे पास सूंघने की क्षमता हो सकती है, वास्तव में अच्छा है. अगले कुछ दिनों में क्या होता है, मैं एक चीज़ कहना चहाता हूं. इस समूह का हिस्सा बनना बहुत खुशी और सौभाग्य की बात है. हर किसी के लिए सीज़न वैसा नहीं रहा, जैसा वे चहाते थे, लेकिन एक टीम के रूप में शायद हमारा सीज़न वैसा नहीं रहा, जैसा हम चहाते थे.”


कुमार संगाकारा ने कहा, “लेकिन आपके बारे में एक चीज़ तय है कि हम अच्छे होंगे और अच्छा करेंगे. मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट इससे ज़्यादा स्किल के साथ आपको इससे अच्छा ग्रुप मिलेगा. इसका मतलब ये नहीं है कि हम जीतेंगे और ट्रॉफी जीतेंगे. इसलिए आपके सब्र का शुक्रिया. टीम पर अपना फोक्स बनाए रखने के लिए शुक्रिया. यह एक टीम के रूप में हमारे लिए बहुत है.” इसके अलावा कोच ने तमाम बातों को लेकर टीम का शुक्रिया किया.


अगले सीज़न को लेकर कही ये बात


उन्होंने आगे कहा,  "ज़ाहिर तौर पर आपमे से ज़्यादतर को अगले साल देखेंगे. आप सब अगले साल मेरी उम्मीदों में हैं. मैं इस टीम को साथ रखना चहाता हूं क्योंकि हमें आगे जाने के लिए अच्छा मौका मिला है. वेल डन, ब्यॉज!”






 


ये भी पढ़ें...


Watch: कोहली ने शतक जड़ने से पहले घंटों की थी मेहनत, आरसीबी ने वीडियो शेयर कर बताई कहानी