Malinga on Shanaka: श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को आईपीएल (IPL 2023) में किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने अपना हिस्सा नहीं बनाया. शनाका लंबे वक़्त से शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. भारत के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने शतक जड़ा. हालांकि उनका शतक श्रीलंका को जीत दिलाने में नाकाम रहा. लेकिन उन्होंने एक और शानदार पारी खेल अपनी फॉर्म की गवाही दी. पहले वनडे में उन्होंने 88 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली.
इससे पहले भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भी शनाका अच्छी लय में दिखे थे. 5 जनवरी को टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत में शनाका ने अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों में 254.55 के स्ट्राइक रेट से 56 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 2 चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे. शानाका की इस पारी के बाद पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज़ मलिंगा ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी (दासुन शनाका) हालिया परफॉर्मेंसेस एक आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के लिए चिल्ला रही हैं.
आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट न मिलने पर होगी हौरानी
मलिंगा ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “दासुन शनाका द्वारा पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन. निश्चित तौर पर खेल में सर्वश्रेष्ठ टी 20 फिनिशर में से एक. श्रीलंका के लिए फास्टेस्ट टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी पर बधाई. उसकी हालिया परफॉर्मेंसेस एक आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के लिए चिल्ला रही हैं और मुझे बड़ा आश्चर्य होगा अगर उसे जल्द ही कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला!”
भारत के खिलाफ टी20 में शनाका की पिछली पांच पारियां
47*(19)
74*(38)
33*(18)
45(27)
56*(22)
टी20 सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले थे दूसरे बल्लेबाज़
गौरतलब है कि शनाका भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ थे. इसमें सूर्यकुमार यादव नंबर वन पर रहे थे. शनाका ने तीन मैचों की सीरीज़ में 62 की औसत से 124 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.88 का रहा था. सीरीज़ में उन्होंने कुल 5 चौके और 11 छक्के लगाए थे.
ये भी पढे़ें...
Pakistan Cricket Team Coach: इस दिग्गज ने पाकिस्तान का कोच बनने का ऑफर ठुकराया, सामने आई अहम जानकारी